Anivarya Prashna Web Bainer New 2025
During the encounter, two inter-district robbers were caught, looted goods and weapons were recovered

मुठभेड़ के दौरान दो अंतर्जनपदीय लुटेरों को दबोचा, लूट का माल व असलहा बरामद


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


वाराणसी।
वाराणसी। थाना बड़ागाँव पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो कुख्यात अंतर्जनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूट के आभूषण, नकदी, अवैध असलहे और चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
घटना का संबंध 09 मार्च 2025 को थाना बड़ागाँव क्षेत्र के पश्चिमपुर अहरक स्थित ‘अमित ज्वेलर्स’ की दुकान पर हुई लूट से है, जहाँ तीन बदमाशों ने अवैध असलहों से फायरिंग कर नकदी और चांदी के आभूषण लूट लिए थे। इस संबंध में मु0अ0सं0 089/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस की टीम ने घटना के अनावरण हेतु लगभग 400 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और लगातार क्षेत्र में दबिश देती रही। आज मुखबिर की सूचना पर अहरक तालाब के पास घेराबंदी के दौरान सफेद अपाचे बाइक पर सवार दो संदिग्धों को रोका गया। रोकने पर दोनों भागने लगे और खेतों में छिपने का प्रयास करते हुए पुलिस पर फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों को घायल अवस्था में दबोच लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में विकास यादव पुत्र स्व. भोला यादव, निवासी घोघवा रामपुर, थाना खानपुर, जनपद गाजीपुर, उम्र 21 वर्ष, गोलू उर्फ आशीष यादव पुत्र श्यामजी यादव, निवासी लठवा मधुरैना, थाना चौबेपुर, जनपद वाराणसी, उम्र 20 वर्ष है।

पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने साथी शिवम यादव (निवासी काकोहिया, जौनपुर) के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से लूट की घटना को अंजाम दिया। उनका उद्देश्य होली के पर्व पर खर्चे के लिए पैसे जुटाना था।

बरामद सामान में कुल 215.12 ग्राम चांदी के आभूषण, 5500 रुपये नकद, 315 बोर का देशी तमंचा, कारतूस व खोखा, 32 बोर की पिस्टल व तीन खोखा कारतूस, चोरी की सफेद रंग की अपाचे बाइक (UP62BR7063), दो मोबाइल फोन शामिल हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी लंबा है, जिन पर वाराणसी, जौनपुर और गाजीपुर में कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। इस सफलता पर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन ने थाना बड़ागाँव, स्वाट एवं सर्विलांस टीम को ₹25,000 का पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।