प्रतिबंधित प्लास्टिक के दो व्यापारियों को 80000 रुपए का जुर्माना व गन्दगी करने वालों से करवाई गई सफाई
अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद
वाराणसी। नगर निगम द्वारा की गई कार्यवाही में प्लास्टिक के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। जिसके अन्र्तगत्त आदमपुर क्षेत्र से दो मैजिक गाड़ियां जिनमें लगभग 150 बोरी प्रतिबंधित प्लास्टिक के थैले को जप्त किया गया। इसके साथ ही साथ प्रतिबंध के बावजूद प्लास्टिक के थैले सप्लाई कर करते हुए दो व्यापारी रंगे हाथ पकड़े गए। दोनों व्यापारियों को सख्त हिदायत देते हुए कुल 80000 रुपए का जुर्माना लगाया गया।
इसी क्रम में चंदवा शट्टी को व्यवस्थित कराते हुए राजस्व अधीक्षक संतोष कुमार ने सभी सब्जी विक्रेताओं को हटवा कर तमाम सड़कें खाली करवाया तथा उने द्वारा कैंट रेलवे स्टेशन वाले पुल के नीचे अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए सभी ठेले वालों को हटवाया गया तथा सामान व ठेले जप्त भी किए गए। अतिक्रमण करने वाले दो दुकानदारों को 6100 रुपए तथा गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों को पंद्रह सौ रुपए का जुर्माना करते हुए उन्हीं से सफाई करवाई गई।