जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी का पद अब होगा राज्य सेवा अधिकारी का पद : राजस्थान
अनिवार्य प्रश्न । संवाद
राजस्थान में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी का पद अब होगा राज्य सेवा अधिकारी का पद
जयपुर | अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग मंत्री साले मोहम्मद ने बताया कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी का पद अब राज्य सेवा अधिकारी का पद होगा।
मंत्री ने बताया की मंगलवार विगत 22 जुलाई को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात (राज्य एवं अधीनस्थ) सेवा नियम, 2017 तथा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा द्वारा सीधी भर्ती) नियम, 1999 की अनुसूची में संशोधन का अनुमोदन मंत्रिमंडल द्वारा किया गया ।
उन्होंने बताया कि इस संशोधन से अब आर. ए.एस. परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों में से विभाग में आने वाले अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अब राज्य सेवा के अधिकारी कहलाएंगे जिससे वे जिले में विभाग के आहरण वितरण अधिकारी का दायित्व, विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, मॉनिटरिंग एवं अन्य विभागों से प्रभावी रूप में समन्वय कर सकेंगे । इसके अतिरिक्त विभाग के सहायक निदेशक का पद अब अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की पदोन्नति से भरा जाएगा।