Anivarya-Prashna-Web-Bainer-New-2026
New OCI portal launched: A major step towards making the digital experience more accessible for overseas Indians

नया OCI पोर्टल लॉन्च: प्रवासी भारतीयों के लिए डिजिटल अनुभव को और सुलभ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम


अनिवार्य प्रश्न। संवाद।


नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में नया ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) पोर्टल लॉंच किया। इस अवसर पर गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, गृह सचिव और निदेशक, आसूचना ब्यूरो भी उपस्थित रहे। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रयास कर रहा है कि प्रवासी भारतीयों को विश्वस्तरीय इमीग्रेशन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। इसी दिशा में ओवरसीज सिटीजन के पंजीकरण को और सहज, सुरक्षित व पारदर्शी बनाने के लिए एक नया और अत्याधुनिक OCI पोर्टल विकसित किया गया है, जो अब https://ociservices.gov.in पर उपलब्ध है।

यह नया पोर्टल वर्तमान में कार्यरत 50 लाख से अधिक OCI कार्डधारकों के साथ-साथ नए उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतर कार्यक्षमता, उन्नत सुरक्षा और यूज़र-फ्रेंडली अनुभव प्रदान करेगा। 2005 में शुरू की गई OCI योजना के तहत भारतीय मूल के उन नागरिकों को पंजीकृत किया जाता है जो 26 जनवरी, 1950 या उसके बाद भारत के नागरिक रहे हों या उस दिन नागरिक बनने के पात्र थे। हालांकि, पाकिस्तान और बांग्लादेश के मूल निवासी इसके लिए पात्र नहीं हैं।

नया पोर्टल 2013 में विकसित पुराने सिस्टम का परिष्कृत संस्करण है, जो अभी 180 से अधिक विदेशी भारतीय मिशनों और 12 विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालयों (FRROs) के माध्यम से प्रतिदिन लगभग 2000 आवेदन प्रोसेस करता है। पिछले एक दशक में आई तकनीकी प्रगति और OCI कार्डधारकों से मिले फीडबैक के आधार पर मौजूदा कमियों को दूर करते हुए इस नए पोर्टल का विकास किया गया है।

नई सुविधाओं में शामिल हैं:

  • सरल और अलग किया गया यूजर साइन-अप व रजिस्ट्रेशन मेन्यू

  • ऑटो-फिल प्रोफाइल डिटेल्स और स्टेप-वाइज़ डैशबोर्ड

  • एकीकृत ऑनलाइन भुगतान गेटवे

  • अपलोड दस्तावेजों का स्पष्ट वर्गीकरण और एडिटिंग विकल्प

  • आवेदन की सभी अवस्थाओं में सहज नेविगेशन

  • इंटीग्रेटेड FAQ, eligibility display, और रिमाइंडर फीचर

  • फोटो व हस्ताक्षर अपलोड के लिए इनबिल्ट इमेज क्रॉपिंग टूल

तकनीकी रूप से उन्नत विशेषताएं:

  • रेडहैट 9 प्लेटफॉर्म पर आधारित उच्च उपलब्धता संरचना

  • नवीनतम फ्रेमवर्क्स (JDK, स्ट्रट्स 2.5.30, बूटस्ट्रैप 5.3.0)

  • उन्नत SSL/TLS एनक्रिप्शन, MFA, सर्वर हार्डनिंग और नियमित पेनिट्रेशन टेस्टिंग

  • डेटा के केंद्रीकृत भंडारण व बेहतर प्रबंधन

  • सभी डिवाइसेज़ के लिए उत्तरदायी वेब डिजाइन, मोबाइल फ्रेंडली इंटरफेस और तेज़ लोडिंग

इस नए OCI पोर्टल के माध्यम से भारत सरकार ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि वह प्रवासी भारतीयों की सुविधा, पारदर्शिता और डिजिटल अनुभव को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। यह पोर्टल एक समर्पित, सुरक्षित और आधुनिक इमीग्रेशन सेवा प्रणाली के निर्माण की दिशा में एक मजबूत कदम है।