साहिबाबाद मे पहला ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित
अनिवार्य प्रश्न। संवाद।
दिल्ली। दिल्ली से सटे साहिबाबाद के रिजनल रैपिड ट्रांस्जिट सिस्टम – आरआरटीएस स्टेशन पर पहला ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया गया। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम ने कहा कि स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन सतत विकास की दिशा में निगम का एक ओर कदम है। अब यात्री अपने ई-वाहनों को साहिबाबाद आरआरटीएस के गेट नम्बर एक पर लाकर आसानी से चार्ज कर सकेंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए तीन दशमलव तीन किलोवाट क्षमता वाली तीन धीमी चार्जिंग यूनिट और तीस किलो वाट की एक तेज चार्जिंग यूनिट लगाई गई है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए वाहन मालिकों को एक निर्धारित मोबाइल एप्िलकेशन का उपयोग करना होगा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम ने बताया कि निकट भविष्य में ई-वाहन चार्जिंग सुविधाओं को आरआरटीएस के अन्य स्टेशन गाजियाबाद, गुल्धर, मोदी नगर, मुरादनगर, दुहाई तक बढ़ाया जाएगा। निगम ने बताया कि इस आरआरटीए कॉरिडोर की कुल ऊर्जा आवश्यकता का 70 प्रतिशत सौर-ऊर्जा के माध्यम से प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है।