Anivarya Prashna Web Bainer New 2025
Students of classes 1 to 10 start admission in school

कक्षा-1 से 10 तक के दिव्यांग छात्रों का विद्यालय में प्रवेश प्रारम्भ


अनिवार्य प्रश्न । संवाद


प्रतापगढ़। शारीरिक रूप से अक्षम बालकों का उ०मा० विद्यालय प्रतापगढ़ (निकट भंगवा चुंगी) में शारीरिक दिव्यांग छात्रों के लिये शिक्षा सत्र-2020-21 में कक्षा 01 से 10 तक प्रवेश प्रारम्भ हो चुका है। प्रयास राजकीय अक्षम विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रफुल्ल कुमार गुप्ता ने अवगत कराया है कि प्रयास राजकीय द्वारा दिव्यांग छात्रों को पठन-पाठन, यूनीफार्म, चिकित्सा एवं आवासीय सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करायी जाती है।

इच्छुक दिव्यांग छात्र जिनकी आयु 06 से 14 वर्ष के बीच हो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित इस व्यवस्था में प्रवेश पा सकते हैं। प्रबंधक द्वारा प्रवेश हेतु पात्रता के विषय में बताया गया है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के यहां से जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (अभिभावक का) तहसीलदार/सभासद अथवा प्रधान द्वारा जारी, आधार कार्ड की प्रति, अंक पत्र की प्रति तथा चार पासपोर्ट साईज फोटो आवेदन के लिए अनिवार्य है।

प्रवेश हेतु आवेदन के बारे में अन्य जानकारी लेने के लिए नागरिक व पाठक मोबाईल नम्बर 9305127300, 8787078953 तथा 7668362695 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *