Assistant Superintendent of Bareilly Jail suspended for not conducting health test of prisoners

बंदियों का Covid-19 परीक्षण न कराने पर बरेली जेल के सहायक अधीक्षक निलंबित


अनिवार्य प्रश्न । संवाद


भोपाल|  सब जेल बरेली के सहायक जेल अधीक्षक विनय गढ़वाल को बुधवार 22  जुलाई 2020 को  तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका मुख्यालय जिला जेल रायसेन किया गया है।

डॉ. जी. आर. मीना, अतिरिक्त जेल एवं सुधारात्मक सेवाएँ ने कलेक्टर रायसेन के प्रतिवेदन के आधार पर निलंबन की कार्यवाही की है। उल्लेखनीय है कि रायसेन जिले की सब जेल बरेली में 20 जुलाई को 67 बंदी एवं 3 जेल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाये गये। सहायक जेल अधीक्षक श्री विनय गढ़वाल द्वारा कुछ बंदियों को सर्दी-जुकाम एवं बुखार के लक्षण होने के बाबजूद भी स्वास्थ्य परीक्षण कराकर प्रथक नही रखा गया, जिस के कारण जेल में अन्य कैदियों एवं स्टॉफ को कोरोना का संक्रमण हुआ। श्री गढ़वाल की गंभीर लापरवाही एवं शिथिल नियंत्रण पाये जाने के कारण उनके विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की गई है। गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के संज्ञान में सब जेल बरेली का प्रकरण आया, तो उन्होंने सहायक जेल अधीक्षक को निलंबित करने के निर्देश दिये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *